Monday, December 23, 2024
Homeछत्तीसगढ़जगदलपुरस्वामी विवेकानंद जयंती पर प्रियदर्शनी इंदिरा स्टेडियम में पतंजलि योग समिति ने...

स्वामी विवेकानंद जयंती पर प्रियदर्शनी इंदिरा स्टेडियम में पतंजलि योग समिति ने किया, युवा दिवस का आयोजन, विधायक और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष किरण देव हुए सम्मिलित

जगदलपुर । आज स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर पतंजलि योग समिति के द्वारा प्रियदर्शनी इंदिरा स्टेडियम में योग दिवस का आयोजन किया ,जिसमें योग मैराथन का आयोजन किया जिसमें नगर के युवाओं और बुजुर्गों ने हिस्सा लिया।

पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के मुख्य केंद्रीय प्रभारी डॉ परमार्थ देव विशेष रूप से इस आयोजन को सम्पन्न करवाने जगदलपुर पहुंचे थे।उन्होंने युवा दिवस के उपलक्ष्य में विराट सूर्य नमस्कार संपन्न करवाया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर जगदलपुर विधायक और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सम्मिलित हुए और योग आयोजन का हिस्सा बने।

उन्होंने स्वामी विवेकानंद का स्मरण करते हुए कहा कि युवा ही इस देश को विकसित और विश्व गुरु बना सकता है ,भारत भाग्यशाली है कि विश्व के सबसे ज्यादा युवा भारत की संपति है ।

उन्होंने युवा दिवस के आयोजन के लिए पतंजलि योग समिति और पूज्य स्वामी परमार्थ देव के प्रति आभार प्रकट किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular