Monday, December 23, 2024
Homeछत्तीसगढ़जगदलपुरसक्सेस कॉन्वेंट स्कूल में साइंस एक्सपो का आयोजन, जिले के 20 स्कूलों...

सक्सेस कॉन्वेंट स्कूल में साइंस एक्सपो का आयोजन, जिले के 20 स्कूलों के विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा

जगदलपुर। निजी स्कूल प्रबंधकीय संगठन तथा सक्सेस कान्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल जगदलपुर के द्वारा सोमवार को विज्ञान मेला का आयोजन सक्सेस कॉन्वेंट स्कूल के प्रांगण में किया गया।

इसमें बस्तर जिले के 20 निजी स्कूलों से विद्यार्थी सम्मिलित हुए जिसमें उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुए सक्सेस कान्वेंट, विद्यापति अकादमी तथा इंडियन पब्लिक स्कूल के विज्ञान मॉडल प्रदर्शित करने वाले छात्र विजयी रहे।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पद्मश्री धर्मपाल सैनी उपस्थित थे। जूनियर वर्ग में कक्षा छठवीं से लेकर आठवीं तक तथा सीनियर वर्ग में कक्षा 9वी से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। प्रत्येक स्कूल के सर्वश्रेष्ठ 3 मॉडल को प्रदर्शन के लिए रखा गया था।

वायपी नाथन ने स्वागत भाषण देते जीवन में विज्ञान की आवश्यकता पर अपने विचार रखे तथा विभिन्न वैज्ञानिकों से जुड़े रोचक हिस्सा सुनाएं। उन्होंने विद्यार्थियों को अच्छा नागरिक बनने की प्रेरणा दी। पद्मश्री धर्मपाल सैनी ने जिले के 20 से अधिक स्कूलों को एक छत के नीचे लाने पर समिति के सचिव नीलोत्पल दत्त को शुभकामनाएं देते कहा कि ऐसे ही कार्यक्रमों से ग्रामीण अंचलों के साथ-साथ शहरी विद्यार्थियों का एक दूसरे से मिलना तथा ज्ञान का आदान-प्रदान संभव होता है।

सीनियर वर्ग में सक्सेस कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र तथा विद्यापति अकादमी के छात्र क्रमशः नेत्रहीन दिव्यांगों के लिए स्टिक तथा स्मार्ट होम के प्रोजेक्ट के प्रदर्शन पर संयुक्त रूप से प्रथम स्थान पाया।

सक्सेस कान्वेंट के छात्र द्वारा इलेक्ट्रिसिटी जनरेटर के प्रदर्शन के लिए द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं गुरु नानक पब्लिक स्कूल के छात्र ने रॉकेट लॉन्चिंग सेटेलाइट के प्रदर्शन के लिए तृतीय मिला। जूनियर वर्ग में प्रथम तथा द्वितीय स्थान पर इंडियन पब्लिक स्कूल रहा। तृतीय स्थान आर आर अकादमी को मिला। कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका में विश्व मोहन मिश्रा, मनीष अहीर, राजेश ने निभाई। कार्यक्रम में निजी स्कूल प्रबंधकीय संगठन के सेक्रेटरी नीलोत्पल दत्त, प्रेसिडेंट कुलदीप प्रकाश, वाइस प्रेसिडेंट राजेंद्र सिंह सहित पदाधिकारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular