दंतेवाड़ा। पूर्व मंत्री महेश गागड़ा के नेतृत्व में दंतेवाड़ा और बीजापुर के बीजेपी नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उप मुख्यमंत्री अरुण साव और उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा से मुलाकात की।
मुलाकात के दौरान पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने बीजेपी के जनप्रतिनिधि और पदाधिकारियों की सुरक्षा का विषय मुख्यमंत्री के सामने रखा जिसमें विशेषकर दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले में कार्य कर रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं के लिए उचित सुरक्षा की मांग की ।
ज्ञात रहे कि विधानसभा चुनाव के दौरान ही नारायणपुर में जिला पंचायत सदस्य रतन दुबे की नक्सलियों ने हत्या कर दी थी और रविवार को पंखाजूर में बीजेपी कार्यकर्ता असीम राय की हत्या कर दी गई ।पूर्व में दक्षिण बस्तर के कई बीजेपी नेताओं की नक्सलियों ने नृशंस हत्या कर दी थी ।
हालांकि विधानसभा चुनाव के दौरान केन्द्र सरकार ने 24 बीजेपी नेताओं को X श्रेणी की CRPF जवानों को सुरक्षा मुहैया करवाई थी जिसकी अवधि 31 दिसंबर तक जिसके बाद सुरक्षा व्यवस्था वापस ले ली गई है ।
चूंकि आने वाले दिनों में लोकसभा चुनाव होने और चुनाव के दौरान नक्सली बेहद आक्रमक होते हैं और मौके की ताक में रहते हैं ।
इसलिए बीजेपी नेताओं ने प्रतिनिधिमंडल ने आगामी लोकसभा चुनावों को देखते हुए जनप्रतिनिधियों के लिए मुख्यमंत्री से सुरक्षा की मांग की है ,मुख्यमंत्री इस विषय में जल्द ही निर्णय की बात कही है ।
इस दौरान बीजापुर बीजेपी जिलाध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार और पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष मनीष सुराना मौजूद रहे ।