चंद्रकांत क्षत्रिय,दंतेवाड़ा । जिला अस्पताल के बाजू में संचालित माता मालती आश्रम के संचालक लगातार सरकारी खजाने को लूटने में लगे हुए हैं। लोगों की सेवा के नाम से इस आश्रम का निर्माण किया गया था। दंतेवाड़ा जिले एक फैंसी दुकान संचालक ने कोरोना काल में मृत हुए अपनी पत्नी के नाम पर माता मालती आश्रम का निर्माण करवाया था।
इस आश्रम को बनाकर इसका संचालन जिला अस्पताल को देना प्रस्तावित था, जिसे अस्पताल प्रबंधन मरीजों के साथ आये उनके परिजनों को आश्रय उपलब्ध करा सके। आश्रम निर्माण पश्चात संस्थापक व्यापारी ननकू राम साहू प्रस्ताव अनुसार जिला अस्पताल को आश्रम हैंडओवर नहीं किया और पैसे कमाने की लालच में खुद ही इसका संचालन करने लगे।
सेवा आश्रम के नाम से निर्माण हुआ आश्रम कब धर्मशाला में परिवर्तित हो गया इसकी जानकारी अस्पताल प्रबंधन को थी पर प्रबंधन ने आँखे मूंदे रखने में अपनी भलाई समझी। व्यापारी ननकू की चालाकी ऐसी की जिले में आने वाले पर्यटकों के लिए ऐसी व्यवस्था रखी की आश्रम में आने वाले प्रत्येक लोगों से मेंटेनेंस के नाम से 100 और किसी से ₹50 धड़ले से वसूल रहा है।
चोरी की बिजली से चल रहा है ,आश्रम !
माता मालती आश्रम के संचालक ननकू का रुतबा इतना कि वह लगभग ढाई साल से चोरी की बिजली से आश्रम का संचालन कर रहे हैं, जिसे लेकर कई बार शिकायत की गई पर कोई कार्रवाई नही हो पाई। आश्रम में कई तरह की इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लगे हुए हैं जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि बिजली विभाग को इन ढाई सालों में कितने राजस्व का नुकसान हुआ है। और जीएनएम सेंटर को कितना अती भार बिजली बिल अदा करना पड़ रहा है
चोरी के बोर से हो रही पानी सप्लाई
माता मालती आश्रम में चोरी की बिजली के साथ चोरी का बोर भी चल रहा है। जिला अस्पताल के प्रांगण में संचालित जीएनएम सेंटर की बोर को आश्रम संचालक लगातार उपयोग कर रहा है और हद तो तब हो गई है की जीएनएम सेंटर के कनेक्शन तक को ननकू ने कटवा दिया।
इस संदर्भ में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय बैशाख का कहना है कि उनकी जानकारी में आश्रम से संबंधित कोई भी दस्तावेज व्यापारी ने कार्यालय में जमा नही कराया है। लगातार कई माध्यमों से शिकायत मिल रही थी। उक्त आश्रम का निर्माण में नियमों का ध्यान रखा गया है या नहीं इस पर भी जांच की जाएगी। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर एक टीम गठित कर पूरे मामले की जांच होगी। आश्रम से संबंधित सभी दस्तावेज मंगाए जा रहे हैं, दोषियों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी ।