चंद्रकांत क्षत्रिय,दंतेवाड़ा । शनिवार को गृहमंत्री विजय शर्मा पहली बार दंतेवाड़ा पहुंचे जहां उन्होंने दंतेश्वरी मंदिर में दर्शन करने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि नक्सलियों से बातचीत के रास्ते खुले हैं ,पर उन्हें हिंसा छोड़कर मुख्यधारा में लौटना होगा ,तभी समस्या का हल होगा ,अन्यथा हमारे सुरक्षाबलों के जवानों और उनके परिवार जनों को जो दर्द नक्सलियों की वजह से भुगतना पड़ रहा है, वैसा ही दर्द नक्सलियों को भी झेलना पड़ेगा ।
ज्ञात रहे कि गृहमंत्री विजय शर्मा ,बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर,प्रदेशाध्यक्ष किरण देव और वन मंत्री केदार कश्यप शनिवार को दंतेवाड़ा पहुंचे थे ,जहां हेलीपैड में विधायक चैतराम अटामी के नेतृत्व में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया,उसके बाद सभी नेता माता दंतेश्वरी मंदिर पहुंचे और दर्शन किए।
इस दौरान नेताओं को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने माता दंतेश्वरी की तस्वीर भी भेंट की ।इसी दौरान गृहमंत्री दंतेवाड़ा बीजेपी के युवा कार्यकर्ताओं से मिले ।
मंदिर परिसर में स्थानीय मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने विभिन्न प्रश्नों के उत्तर देते हुए कहा कि युवाओं के साथ हुए PSC घोटाले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई है ,दंतेवाड़ा जिले में भ्रष्टाचार पर उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर मामले की जांच करने के बाद उचित कार्रवाई की जायेगी ।
बता दें कि बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर,प्रदेशाध्यक्ष किरण देव और गृहमंत्री विजय शर्मा जगदलपुर में आयोजित कार्यकर्ता सम्मान समारोह में शामिल होने बस्तर पहुंचे थे ,और मंदिर दर्शन के बाद हेलीकॉप्टर से जगदलपुर के लिए रवाना हो गए और पीजी कॉलेज ग्राउंड में आयोजित कार्यकर्ता सम्मान समारोह में शामिल हुए।