जगदलपुर । हल्बा हल्बी आदिवासी समाज 32 गढ़ महासभा गढ़ जगदलपुर में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सभी 48 पाली गांव के हल्बा समाज समुदाय के लोग व सामान्य प्रकोष्ठ, कर्मचारी प्रकोष्ठ, महिला प्रकोष्ठ, एवं युवा प्रकोष्ठ के समस्त पदाधिकारी मिलकर 26 दिसम्बर 2023 को गढ़ जगदलपुर पण्डरीपानी में शक्ति दिवस को बड़ा धुमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर जगदलपुर विधायक व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव उपस्थित होकर मां दन्तेश्वरी वीर शिरोमणी शहीद गेंदसिंह जी एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं सुखदेव पातर जी के चित्र पर दीप प्रज्वलित व पुष्प माल्यापर्ण कर पूजा अर्चना किया।
और समाज को संबोधित कर आर्शिवचन प्रदान किया। महिलाओं के द्वारा रस्सा खींच, कुर्सी दौड़, और बालक-बालिकाओं का दौड़ एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस शक्ति दिवस में हल्बा समाज के पदाधिकारीयों द्वारा समाज के एक सूत्र में बाँध रखने व समाज के रीति-निति नियम का परिचायात्मक देते हुए, समाज के संस्कृति को बनाए रखने का संदेश दिया। और अंत में ध्वजा अवतरण कर कार्यक्रम को समापन किया गया।