जगदलपुर । सिन्धी समाज के हर त्यौहार की शुरुआत वरुण देवता इष्टदेव साई झूलेलालजी की आराधना-स्तुति से ही कि जाती है, सिंधु संस्कृति को याद करते हुवे उसे संरक्षित रखने के उद्देश्य से ही समूचे विश्व मे फैले सिन्धी समाज ने 1 जनवरी को विश्व बहराणा साहिब दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है ।
सिन्धी पंचायत सहसचिव हरेश नागवानी ने बताया समाज की भावी पीढ़ी को सिन्धी भाषा, बोली, संस्कृति, सभ्यता का ज्ञान प्राप्त हो इसी मकसद से यह विश्व सिंधु बहराणा साहिब दिवस का आयोजन शुरू किया जा रहा ।
सिन्धी समाज के महिला विंग सचिव भारती लालवानी ने जानकारी दी विश्व सिंधु बहराणा साहिब दिवस की शोभायात्रा के साथ सिंधी शेज डांडिया पर नृत्य भी करेंगे, बहराणा साहिब शोभायात्रा सिन्धी गुरुद्वारा से निकलकर झूलेलाल मार्ग होते हुवे मैन रोड, गोल बाजार, सिरहासार चौक, बलिराम कश्यप चौक होते हुवे महादेव घाट पहुचेंगे, जहां पल्लव, अरदास पश्चात ज्योत का विसर्जन किया जाएगा ।