स्वच्छता दीदीयों से कहा आपके ही कड़ी मेहनत से अस्पताल का हर कोना रहता है साफ
जगदलपुर । मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में सोमवार की सुबह प्रदेशाध्यक्ष, विधायक किरण देव, विधायक चित्रकोट विनायक गोयल, मेकाज डीन डॉक्टर यू एस पैकरा, मेकाज अधीक्षक डॉक्टर अनुरूप साहू व अन्य आला अधिकारियों के साथ अस्पताल परिसर में झाड़ू लगाकर स्वच्छता दिवस का परिचय देने के साथ ही आज पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाते हुए इस दिन को किसानों को समर्पित करते हुए उन्हें दो साल का बकाया बोनस देने की बात कही ।
बता दे कि सुशासन दिवस के अवसर पर सोमवार की सुबह प्रदेशाध्यक्ष किरण देव, चित्रकोट विधायक विनायक गोयल, रामाश्रय सिंह के अलावा अन्य बीजेपी नेता मेकाज पहुंचे, जहां सबसे पहले मेडिकल कॉलेज डिमरापाल पहुंच कर व्यवस्थाओं का जायजा लेने के साथ ही अस्पताल के स्वच्छता में अपना छोटा सा योगदान देते हुए झाड़ू लगाने के साथ ही कचरा उठाया ।
इसके बाद प्रदेशाध्यक्ष किरण देव ने सफाई कर्मियों से चर्चा करते हुए बताया कि सुशासन दिवस पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेई के जन्म दिवस के अवसर पर मनाया जाता है, इस दिन को अलग अलग तरीके से लोग मना रहे है, कही रक्तदान करके तो कही साफ सफाई करके, इसके अलावा आज स्व अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिन के अवसर पर किसानों को पिछले दो साल का बकाया बोनस 3700 करोड़ रुपए भी दिया जाएगा ।
इस दौरान उन्होंने स्वच्छता दीदीयों के साथ ही सुरक्षा कर्मियों से भी चर्चा करते हुए उनकी समस्याओं को सुनने के बाद जल्द ही उनकी समस्या को प्रदेश के आला अधिकारियों को बताया जाएगा ।
सुरक्षाकर्मियों से मिलाया हाथ, पूछा हालचाल
मेकाज पहुंचे प्रदेशाध्यक्ष किरण देव का मेकाज डीन डॉक्टर यूं एस पैकरा, अधीक्षक डॉ अनुरूप साहू, के अलावा अन्य कर्मचारियों ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया, वही प्रदेशाध्यक्ष किरण देव ने वहां उपस्थित सफाई कर्मियों का हाथ जोड़कर अभिवादन करने के साथ ही सुरक्षाकर्मियों से हाथ मिलाकर उनका हाल चाल पूछा, इस दौरान काफी संख्या में कार्यकर्तागण और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।