स्व.अटल बिहारी बाजपेई के त्याग, बलिदान और आदर्शों के मार्गों में चलेगा देश :- केदार कश्यप
जगदलपुर/भानपुरी । भारत के पुर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेई जी के जयंती को भारतीय जनता पार्टी सुशासन दिवस के रूप में मना रहा हैं, इसी तारतम्य में भाजपा मंडल भानपुरी द्वारा ग्राम पंचायत करंदोला में आयोजित सुशासन दिवस कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के मंत्री केदार कश्यप सम्मिलित होकर अटल जी के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इस कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती वेदवती कश्यप जी, निर्देश दिवान, मंडल अध्यक्ष संतोष बघेल जी सहित भाजपा कार्यकर्त्ता एवम गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।