छठ महापर्व पर दिप जलाकर बस्तर की खुशहाली की कामना””मिथिला समाज ने संस्कृति एकता के लिए प्रजवलित किए दीप।
जगदलपुर। गंगामुंडा छठ घाट पर तीन वर्षो से लगातार हो रही दीपोत्सव छठ महापर्व के पावन अवसर पर गंगामुण्डा छठ घाट शिव मंदिर के पास शाम के अर्घ के बाद बस्तर मिथिला युवा मंच एवं युवाओ महिलाओ समस्त समाज के लोगो के द्वारा गंगा मुंडा छठ घाट पर 1501दीप जलाया गया ।
मिथिला समाज लक्ष्मण झा ने बताया की बस्तर में सुख समृद्धि,सामाजिक समरसता, प्रकृति पूजा सदा बनी रहे एवं यह पूजा सूर्य भगवान की की जाती है सूर्य की रोशनी की तरह विश्व मे भारत की कीर्ति फैले एवं हर घर रौशनी से जगमगाये ऐसी कामना दीप प्रज्वलन के साथ की गई। साथ ही युवाओ के द्वारा घाट की साफ सफाई भी की गई।
लक्ष्मण ने बताया कि तीन वर्षो से लगातार दीप प्रज्वलित किया जा रहा है हर वर्ष लगातार दीप में वृद्धि भी हो रही है सभी बढ़ चढ़ कर इसमें भाग ले रहे है।
इस कार्यक्रम में विशेष रूप से किरण देव ,संजय पांडे, रामाश्रय सिंह,शशि नाथ पाठक, ललन झा, अभय, अभिषेक झा, अमित झा, सनी झा ,बृजेश झा,विकास सहारे ,प्रदीप, इंद्रजीत झा,घनश्याम झा, रुक्मणी यादव, सुधा बसंत मिश्रा, ओम झा, पूजा झा, सागर झा, बॉबी गिरधर ,नागु लता वर्मा और नागेश्वर राव उपस्थित थे।