Sunday, December 22, 2024
Homeछत्तीसगढ़10 हजार ज्योति कलश के प्रकाश से जगमगायेगा ,दंतेश्वरी मंदिर में नवनिर्मित...

10 हजार ज्योति कलश के प्रकाश से जगमगायेगा ,दंतेश्वरी मंदिर में नवनिर्मित ज्योति कलश भवन

नवरात्र के लिए दुल्हन की तरह सजा मंदिर

पदयात्रियों के लिए सुविधा केंद्र भी पूरी तरह तैयार

चंद्रकांत क्षत्रिय ,दंतेवाड़ा । बस्तर की आराध्य देवी माई दंतेश्वरी मंदिर परिसर पवित्र शारदीय नवरात्र पर्व के लिए सज धज कर पूरी तरह तैयार है ,इसकी अतिरिक्त सर्व सुविधायुक्त नवनिर्मित ज्योति कलश भवन भी पूरी तरह तैयार है ।

कलेक्टर विनीत नंदनवार ने इस विषय में जानकारी देते हुए बताया कि ज्योति कलश भवन पूरी तरह सर्वसुविधायुक्त है यहां एक साथ 12 हजार ज्योति कलश प्रजल्वित किए जा सकते हैं ,इसके अतिरिक्त श्रद्धालुओं की परिक्रमा के लिए इस नवनिर्मित भवन में स्थाई परिक्रमा मार्ग भी निर्मित किया गया है ।

पदयात्रियों की सुविधाओं के विषय में जानकारी देते हुए कलेक्टर विनीत नंदनवार ने बताया कि गीदम से दंतेवाड़ा मंदिर तक कई सुविधा केंद्र स्थापित किए हैं जिनमें कुछ समितियों ने अपने स्तर पर पदयात्रियों के लिए गर्म पानी और पैर के मसाज की भी व्यवस्था की हुई है ,इसके अतिरिक्त जिला प्रशासन पदयात्रियों के रात्रि विश्राम से लेकर भोजन तक की व्यवस्था कर रहा है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular