जगदलपुर। शहर के वन्या लॉन में तिशा ग्रुप द्वारा आयोजित होने वाला गरबा में मुकुल सोना का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है। दरअसल यहां विशेष रूप से युट्यूबर मुकुल व सोना को बुलाया गया था। ये मुकुल व सोना वही हैं, जो यूट्यूब पर अश्लील कंटेंट बनाते हैं। जगदलपुर में आयोजित हो रहे गरबा में इन अश्लीलता फैलाने वाले युट्यूबरों को बुलाया गया था।
इस पर सनातन क्षेत्रीय मंच (सक्षम) ने कड़ा विरोध जताते हुए पुलिस से आयोजन समिति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की थी। सक्षम और हिन्दू समाज के कड़े विरोध के बाद आयोजन को निरस्त कर दिया गया है।