जगदलपुर। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के नेतृत्व में प्रदेश भर के कर्मचारी 27 सितंबर को एकदिवसीय हड़ताल पर रहेंगे ।महंगाई भत्ता सहित चार सूत्रीय मांगों को लेकर हो रहे इस हड़ताल का असर अब पूरे प्रदेश में दिखने लगा है। पूर्व में निर्धारित परीक्षाएं जहां रद्द होने के आदेश विभाग द्वारा जारी हो रहे हैं। कई जिलों के जन समस्या निवारण शिविर की तारीख बदलने का भी आदेश आने लगा है।छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार समूचे विश्विद्यालय के कर्मचारी अधिकारी इस आंदोलन में भाग ले रहे हैं।
बस्तर संभाग में भी 27 सितंबर की हड़ताल को लेकर कर्मचारियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला है *फेडरेशन के संभाग प्रभारी कैलाश चौहान तथा संभाग अध्यक्ष गजेंद्र श्रीवास्तव* के नेतृत्व में एक दल विभिन्न कार्यालय में गेट मीटिंग की जिसमें कर्मचारी उत्साह पूर्वक अवकाश फॉर्म भरते देखे गए। वहीं दूसरी टीम जिला संयोजक आर डी तिवारी एवं सहसंयोजक अजय श्रीवास्तव के नेतृत्व में दूरस्थ कार्यालय संस्था में कर्मचारियों से भेंट करने पहुंचे तो उन्होंने भी तत्काल अवकाश आवेदन फार्म भरते पाए गए। बस्तर जिले में जगदलपुर, तोकापाल ,बस्तर विकासखंड में शासकीय स्कूलों का ऑडिट का कार्य जारी है 27 तारीख की हड़ताल को देखते हुए इसे आगे बढ़ाया गया है।
वहीं एक मामले में तत्कालीन संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बस्तर श्री हेमंत उपाध्याय के विरुद्ध सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा जिले के शिक्षकों का बयान दर्ज किया जाना था। 27 की हड़ताल को देखते हुए विभाग द्वारा उक्त शिक्षकों के बयान दर्ज करने की तिथि को निरस्त कर दिया गया है। तथा आगामी सूचना देने का आदेश जारी कर दिया गया है। कुल मिलाकर पूरे प्रदेश के साथ-साथ संपूर्ण बस्तर संभाग में फेडरेशन की इस हड़ताल का व्यापक स्तर पर असर होना शुरू हो गया है।
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के अध्यक्ष गजेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि बस्तर जिले में केवल बकावंड विकासखंड के कर्मचारी अधिकारी विकासखंड मुख्यालय बकावंड में ही धरना प्रदर्शन करेंगे। शेष सभी विकासखंडों के कर्मचारी अधिकारी बस्तर जिला मुख्यालय कृषि उपज मंडी परिसर जगदलपुर में प्रातः 10:30 से धरना, प्रदर्शन व रैली में भाग लेंगे।जिसमे हजारों की संख्या में कर्मचारियों की उपस्थिति का अनुमान है।