Monday, December 23, 2024
Homeछत्तीसगढ़बीजापुरबीजापुर में सर्व समाज की बैठक संपन्न,सभी समाज ने एक स्वर में...

बीजापुर में सर्व समाज की बैठक संपन्न,सभी समाज ने एक स्वर में कहा “नशाखोरी पर हो सामाजिक हस्तक्षेप”

मुर्गेश सेठ्ठी,बीजापुर। जिले में युवाओं पर नशाखोरी और बढ़ते अपराध के लिए सामाजिक हस्तक्षेप सहित अन्य मुद्दों को लेकर शनिवार को गोंडवाना भवन में सर्व समाज की बैठक हुई। बैठक का संयोजन सर्व आदिवासी समाज द्वारा किया गया था।

सर्व आदिवासी समाज के जिला अध्यक्ष जग्गूराम तेलामी ने बताया कि बीजापुर के शांत और सौहार्द पूर्ण माहौल को खराब करने कुछ तत्व पिछले कुछ समय से सक्रिय हो गए हैं। जिसके कारगर हस्तक्षेप के लिए जिले में निवास करने वाले सभी जाति समूह के पदाधिकारियों से चर्चा की गई।

बैठक में मुरिया समाज, प्रगतिशील ब्राह्मण समाज, मुस्लिम समुदाय, बंगीय समाज, तेलंगा, हल्बा, कुम्हार, साहू, गोंड, कंवर, परधान, उरांव, महार, महारा, कुडुख उरांव, क्षत्रिय, पदमशाली, माहेश्वरी, सतनामी समाज के पदाधिकारियों सहित व्यापारीगण शामिल हुए थे।

जग्गुराम तेलामी ने बताया कि बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा कर सहमति प्रदान की गई। जिसमें युवाओं में बढ़ते नशाखोरी, क्रय-विक्रय सहित नशामुक्ति के लिए सामाजिक पहल और हतक्षेप, दूसरे राज्यों से आने वाले फेरी सहित अन्य कार्य के लिए आने वाले लोगों की जानकारी संबंधित समाज को रखने तथा नगरीय क्षेत्र में किरायेदारों और मकान मालिकों की सूची बनाए जाने, मुसाफिरों की संपूर्ण जानकारी एवं अल्प समय में यहां फर्जी तरीके से बनने वाले निवास, मतदाता परिचय पर रोक लगाए जाने, पांचवी अनुसूची और पेशा कानून का कड़ाई से पालन करने पर सहमति शामिल है।

जग्गुराम तेलामी ने बताया कि आगामी 28 सितंबर को बैठक कर सर्व समाज प्रमुखों की मौजूदगी में संयुक्त मोर्चा के गठन की कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में विजेंद्र सिंह भदौरिया, कल्याण कुर्रे, सुमन शर्मा, अजय दुर्गम, फोचेराम भगत, रामचंद्रम एरोला, रमेश मांझी, राजेंद्र इंजापुरी, मदनलाल राठी, इंतियाज खान, जिलयुस तिर्की, एसएस तेलम, कंडिक नारायण, कमलेश्वर सिंह पैंकरा, अशोक मिश्रा, अमित कोरसा, राजू पुजारी, अरुण शर्मा, महेश शर्मा, बुधराम कोरसा, आरडी झाड़ी, तेलम पांडू, अवधेश साहू, कुंवर सिंह मज्जी, मोतीराम मंडावी, लक्ष्मीनारायण गोटा, सुशील हेमला, राजेश मिश्रा, कुशल चोपड़ा सहित बड़ी संख्या में सामाजिक पदाधिकारी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular