Sunday, December 22, 2024
Homeछत्तीसगढ़जगदलपुरजिला कार्यालय में ज्ञापन देने पहुंचे सर्व हिंदू समाज के लोगों ने...

जिला कार्यालय में ज्ञापन देने पहुंचे सर्व हिंदू समाज के लोगों ने की कलेक्टर के विरुद्ध जमकर नारेबाजी,कलेक्टर ने दिया बैठक में होने का हवाला

जगदलपुर। आज सर्व हिंदू समाज के द्वारा माता दंतेश्वरी मंदिर प्रांगण से विशाल रैली निकाल,रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों को देश से बाहर करने संबंध में ज्ञापन देने जिला कार्यालय में पहुंचे ।

परंतु काफी देर तक जब कलेक्टर विजय दयाराम के. हिंदू संगठनों से मिलने अपने चेंबर से बाहर नहीं आए तो नाराज होकर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी और कार्यालय के मुख्य दरवाजे पर ही धरने पर बैठ गए।

इसके बाद भी जब कलेक्टर ज्ञापन लेने बाहर नहीं आए तो हिंदू संगठनों का गुस्सा बढ़ने लगा,और नारबाजी भी तेज होने लगी। स्थिति बिगड़ती देख आखिरकार कलेक्टर ज्ञापन लेने बाहर आए जहां कुछ देर के हिंदू संगठनों से उनकी गहमा गहमी भी हो गई।कलेक्टर ने देर से आने का कारण उनका TL मीटिंग में होना बताया।

इसके बाद हिंदू संगठनों ने उन्हें ज्ञापन देते हुए जिले में अवैध तरीके से रह रहे रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों को चिन्हांकित कर उन्हे देश से बाहर करने की मांग की ।

कलेक्टर ने दिखाई अफसरशाही की हनक

सर्व हिंदू समाज के ज्ञापन सौंपने का कार्य ,सोमवार को ही तय हो गया था ,जिसकी सूचना भी विधिवत पुलिस और जिला प्रशासन को दी गई थी।

उसके बाद भी जिस तरह का बर्ताव कलेक्टर ने किया उससे स्थिति बिगड़ने का अंदेशा बढ़ गया था ,हालांकि देर से आकर भी कलेक्टर ने मामला अच्छी तरह सम्हाल लिया अन्यथा बलौदा बाजार जैसी स्थिति निर्मित होने की आशंका थी।

बीजेपी राज में अफसरशाही हावी

वहां मौजूद लोगों कहा कि यदि इस समय कांग्रेस की सरकार होती तो यही अधिकारी समय से पहले ज्ञापन लेने पहुंच जाते ,परंतु बीजेपी राज में अफसरशाही हावी होती है यही लोग राजा की तरह व्यवहार करते हैं।

बरहाल हिंदू संगठन के लोग 15 अगस्त को ध्वजारोहण के लिए जगदलपुर आ रहे , उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा से कलेक्टर की शिकायत करने की तैयारी कर रहे हैं ।

आड़ावाल बना घुसपैठियों का चारागाह

बस्तर जिले में जगदलपुर से सटा आड़ावाल रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुस पैठियीं का पनहागाह और चारागाह बना हुआ है।अधिकांश घुसपैठिए यहीं मकान और दुकान खोलकर बैठे हुए हैं ।

आज सर्व हिंदू समाज ने इन घुस पैठियों पर सर्जिकल स्ट्राइक करते हुए कई लोगों को पकड़ा जो अवैध तरीके से बस्तर में रह रहे थे।

आड़ावाल के बुधिया भाई के मकान 6 लोगों को अवैध तरीके से निवास करते पकड़ा गया ।हिंदू संगठनों ने तत्काल उनसे मकान खाली करवाया । बोधघाट पुलिस के द्वारा सभी 6 घुसपैठियों को बोधघाट थानेले जाया गया ।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular