Monday, December 23, 2024
Homeछत्तीसगढ़जगदलपुरबीजेपी में बड़ा फेरबदल, बस्तर कांग्रेस के कई नेताओं ने ,थामा बीजेपी...

बीजेपी में बड़ा फेरबदल, बस्तर कांग्रेस के कई नेताओं ने ,थामा बीजेपी का दामन

जगदलपुर देर रात प्रदेश बीजेपी सरकार और संगठन में बड़ी फेरबदल की खबर आ रही है ,जिसमें प्रदेश अध्यक्ष किरण देव को उप मुख्यमंत्री बना दिया गया है वहीं प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व विगत 19 दिनों से एकात्म परिसर के सामने बीजेपी की कार्य प्रणाली बदलने की मांग को लेकर धरने पर बैठे नगर मंडल अध्यक्ष सुरेश गुप्ता को घोषित किया गया है और उन्हें अपने अनुसार कार्य प्रणाली बदलने की स्वतंत्रता बीजेपी संगठन ने प्रदान की है।परंतु खबर है कि सुरेश गुप्ता महापौर की टिकट पर अड़े हुए हैं ।

बस्तर जिला संगठन में भी व्यापक पैमाने में फेरबदल किया गया है ,बस्तर जिला अध्यक्ष की कमान ,कांग्रेस छोड़ बीजेपी में आए कांग्रेस के दमदार नेता राजीव शर्मा को दे दी गई है ,बीजेपी की इस रणनीति से कांग्रेस सदमे में नजर आ रही है ,और आज राजीव भवन में सुशील मौर्य की अध्यक्षता में प्रदेश की हाई लेबल की बैठक का आयोजन किया गया है।

इधर इस संदर्भ में क्रेडा के पूर्व अध्यक्ष का कहना है,राजीव शर्मा के इस कदम से उन्हें धक्का पहुंचा है , यदि उन्होंने बताया होता तो वह भी साथ में ही बीजेपी जॉइन कर लेते।

इधर बीजेपी के कुछ नेता इस बात से खुश हैं कि अब उन्हें चोरी छिपे राजीव शर्मा के घर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी ।

कांग्रेस के नेताओं को बीजेपी में लिए जाने से बेहद नाराज सांसद और पीसीसी चीफ दीपक बैज ने देर रात गृहमंत्री अमित शाह से फोन में बात की, जिसके बाद तय हुआ कि लोकसभा चुनाव से पहले दीपक बैज ,रायपुर में अमित शाह की उपस्थिति में बीजेपी ज्वाइन करेंगे ।

बातचीत सुनने के बाद सुशील मौर्य ने राजनीति से सन्यास की घोषणा करते हुए अपना इस्तीफा मलकीत सिंह के पास भेजा जिसे अस्वीकार करते हुए मलकीत सिंह कहा कि वह बीजेपी के जिला महामंत्री पद के दायित्व में हैं अतः वह कांग्रेस जिला अध्यक्ष का इस्तीफा नहीं स्वीकार कर सकते ।

इधर बीजेपी युवा मोर्चा में फेरबदल करते हुए रामाश्रय सिंह को युवा मोर्चा का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ,वहीं प्रदेशाध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने युवा नेता रोशन झा को राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त कर दिया है ।

इस घटना क्रम की जानकारी बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता संजय पांडे को नहीं मिल पाई है, क्योंकि उन्हें होलिका दहन की रात रिंकू नामक किसी लड़के ने पानी की जगह भांग पीला कर सुला दिया है ,उनके उठने के बाद ही प्रतिक्रिया मिल पाएगी।

इन सब घटना क्रम के बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण देव और पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रदेश वासियों को होली की शुभकामनाएं प्रेषित की है।

(नोट – पाठक इस खबर को बिना भांग खाए और अपनी जोखिम पर पढ़ें )

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular