Monday, December 23, 2024
Homeछत्तीसगढ़जगदलपुरकर्मचारी संघ का महंगाई भत्ता के लिए जिला व ब्लॉक मुख्यालय में...

कर्मचारी संघ का महंगाई भत्ता के लिए जिला व ब्लॉक मुख्यालय में प्रदर्शन व ज्ञापन 23 फरवरी को

जगदलपुर ।  प्रदेश के कर्मचारी एवं पेंशनरों को केंद्र के समान देय तिथि से महंगाई भत्ता देने तथा एरियर्स की राशि को जीपीएफ खाते में समायोजित करने, सातवें वेतनमान के एरियर्स की बकाया अंतिम किस्त देने, पिंगुआ कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक करने, अनियमित, संविदा, दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमितीकरण करने और अन्य मुद्दे को लेकर छ ग कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के नेतृत्व में 23 फरवरी 2024 को भोजन अवकाश में दोपहर 1:30 बजे माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के नाम का ध्यानाकर्षण ज्ञापन जिला मुख्यालय में कलेक्टर बस्तर को तथा ब्लॉक मुख्यालय में एसडीएम को सौंपा जाएगा। जिसमें कर्मचारियों के लिए मोदी की गारंटी का अमल कराने तथा मांग पूर्ण नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी जाएगी।

छ ग प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री गजेंद्र श्रीवास्तव,बस्तर जिला अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव ,सचिव अनिल गुप्ता ने बताया कि कर्मचारियों के लिए वादों में  मोदी की गारंटी का अमल करने बजट में प्रावधान नहीं होने पर समस्त कर्मचारियों ने आक्रोश व्यक्त किया है।कर्मचारियों से किए गए वादों को याद दिलाने मुख्यमंत्री के नाम जिला एवं ब्लॉक मुख्यालय में 23 फरवरी 2024 को जिला कलेक्टर बस्तर एवं विकासखंड में एसडीएम को फेडरेशन ज्ञापन सौंपेगा ।

संघ के अतुल शुक्ला, मनोज कुमार, संजय चौहान, सुभाष पांडेय,विजय विश्वास,आर पी मिश्रा,तरासिंग फूटान , राजेंद्र पांडे, प्रमोद पांडे ,मनोज महापात्र, राजेंद्र ठाकुर, मनीष श्रीवास्तव, श्रीमती भारती गिरी , नीलम मिश्रा, दीपा मांझी, आशा दान ,परवीन महतो आदि पदाधिकारियों ने 23 फरवरी को मंहगाई भत्ता के प्रदर्शन ज्ञापन में अधिक से अधिक संख्या में कर्मचारियों के उपस्थिति की अपील की है साथ ही यदि राज्य सरकार ने समाधान नहीं किया तो प्रांतीय निर्णय अनुसार जिले के कर्मचारी आंदोलन/ हड़ताल करने के लिए विवश होंगे।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular