119 बालक बालिकाओं ने अहिंसा उत्सव मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में लिया भाग
जगदलपुर । महात्मा गांधी के अहिंसावादी सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने विगत छः वर्षों से महाराष्ट्र के वर्धा स्थित सेवाग्राम आश्रम में ‘अहिंसा के रास्ते’ सामाजिक शिविर का आयोजन निरंतर जारी है जिसके माध्यम से महात्मा गांधी जी के सिद्धांतों आदर्शों और अहिंसावादी सोच को निरंतर प्रगति देने कार्य किया जा रहा है।
अहिंसा के रास्ते’ शिविर के सफलतापूर्वक 6 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सर्वोदय नेतृत्व संगम के द्वारा देश भर में “अहिंसा उत्सव सप्ताह” का आयोजन 25 जनवरी से 31 जनवरी तक किया जा रहा है जिसके अंतर्गत विभिन्न रचनात्मक आयोजन किए जा रहे हैं, बस्तर संभाग मुख्यालय में भी अहिंसा उत्सव सप्ताह का आयोजन जिला कांग्रेस कमेटी बस्तर के सानिध्य में सर्वोदय नेतृत्व संगम टीम युवा कांग्रेस तथा एन एस यू आई के द्वारा किया जा रहा है ।
जिसके अंतर्गत आज दिनांक 25 जनवरी को अहिंसा उत्सव मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बस्तर संभाग के 119 बालक बालिकाओं ने अहिंसा उत्सव मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में भाग लिया आयोजन के मुख्य अतिथि जगदलपुर नगरनिगम महापौर श्रीमती सफीरा साहू,विशेष अतिथि इंद्रावती विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष राजीव शर्मा तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला कांग्रेस कमेटी के शहर जिला अध्यक्ष सुशील मौर्य की गरिमामई उपस्थिति में आयोजन के संयोजक कांग्रेस प्रवक्ता जावेद खान के आह्वान पर सभी प्रतिभागियों ने अहिंसा की दौड़ लगाई।
अहिंसा उत्सव सप्ताह के बस्तर संभागीय संयोजक सर्वोदय नेतृत्व संगम सदस्य जावेद खान ने बताया आज देश की आजादी के बाद आज कहीं ना कहीं हम ऊंच नीच जाति धर्म नफ़रत और हिंसा की गुलामी में जकड़ते जा रहे हैं जिसे देखते हुए उन महान स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों को और उनके दिखाए गये अहिंसा न्याय और जातिगत समानता, सामाजिक न्याय तथा महान भारत की परिकल्पना जिसे हमारे शहीदों ने देखी थी उसे हम भूलें नहीं और स्वतंत्रता की लड़ाई में अपने प्राणों की आहुति देने वाले महान आत्माओं का अनुसरण हम अपने जीवन में करते रहें।
इसी उद्देश्य से विगत छः वर्षों से निरंतर महाराष्ट्र के वर्धा जिले के सेवाग्राम गांधी आश्रम में ‘अहिंसा के रास्ते’ सामाजिक शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत पहले तीन दिन बेसिक शिविर तथा दूसरे तीन दिन एडवांस शिविर रखी जाती है इस ‘अहिंसा के रास्ते’ सामाजिक शिविर के सफलतापूर्वक छः वर्ष पूर्ण होने पर देश भर के 20 राज्यों में 110 सर्वोदय नेतृत्व संगम सदस्यों और कांग्रेस के अनुसांगिक संगठन युवा कांग्रेस तथा एन एस यू आई के सहयोग से “अहिंसा उत्सव सप्ताह” का आयोजन 25 जनवरी से 31 जनवरी तक किया जा रहा है।
जिसके अंतर्गत आज बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर में अहिंसा उत्सव मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें संभाग के विभिन्न जिलों से आए 119 बालक बालिकाओं ने प्रतिभागी के रूप में भाग लिया, मैराथन दौड़ प्रतियोगिता दंतेश्वरी मंदिर प्रांगण से आरंभ होकर संजय मार्केट होते हुए चांदनी चौक से एस बी आई चौक से गुजरती हुई मेन रोड से गोलबाजार से दंतेश्वरी मंदिर प्रांगण में समाप्त हुई,जिसमें बालक वर्ग में प्रथम हरलाल मंडावी,द्वितीय परदेशी राम,एवं तृतीय स्थान पर सोनू राम मरकाम कोन्डागांव जिले से आए धावकों ने कब्जा जमाया वहीं बालिका वर्ग में प्रथम प्रमिला मंडावी लोहन्डीगुड़ा, द्वितीय कुम्ली पोयाम जगदलपुर तथा तृतीय स्थान पर लोहन्डीगुड़ा की बालिका ममता कश्यप ने कब्जा जमाया जिन्हें प्रथम पुरस्कार के रूप में गोल्ड मैडल तथा 5100/- नगद पुरस्कार, द्वितीय पुरस्कार सिल्वर मैडल तथा 3100/- नगद पुरस्कार वहीं तृतीय पुरस्कार ब्रांज मैडल तथा 2100/- नगद पुरस्कार दिया गया।
जावेद ने बताया अहिंसा उत्सव सप्ताह में 26 जनवरी के दिन अहिंसा उत्सव प्रभात फेरी तथा ध्वजारोहण,27 जनवरी के दिन निबंध प्रतियोगिता,28 जनवरी के दिन संगोष्ठी,29 जनवरी के दिन चित्र प्रदर्शनी,30 जनवरी श्रमदान अभियान तथा 31 जनवरी अहिंसा उत्सव सप्ताह स्वच्छता कर्मचारियों का सम्मान समारोह तथा अहिंसा उत्सव सप्ताह समापन समारोह आयोजित किया जाएगा।
अहिंसा उत्सव मैराथन दौड़ प्रतियोगिता के दौरान मुख्य रूप से युवा कांग्रेस ग्रामीण कार्यकारी जिला अध्यक्ष अभिषेक डेविड,एन एस यू आई शहर जिला अध्यक्ष विशाल खंबारी,एन एस यू आई ग्रामीण जिला अध्यक्ष नीलम कुमार कश्यप, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्षा श्रीमती सरला तिवारी, पार्षद ललिता राव,शहर जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री जाहिद हुसैन, कोषाध्यक्ष असीम सूता, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के वरिष्ठ नेता रोजविन दास, महिला नेत्री श्रीमती नीला,विक्की राव तथा बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।