बस्तर। अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पूरा बस्तर संभाग हुआ राममय । बस्तर जिले के बस्तर ,बकावंड ,तोकापाल , बास्तानार, दरभा,लोहंडीगुड़ा और जगदलपुर में नगर नगर गांव गांव में शोभायात्रा और कार्यक्रम का आयोजन हुआ। बस्तर पूरी तरह से राममय दिखा। जगह-जगह शोभायात्रा निकाली गई। घर-घर में दीप जले और लोगों ने आतिशबाजी भी की। साथ ही जमकर भंडारा भी हुआ।
ग्राम करंजी की शोभायात्रा☝️
जिले के लोगों में सोमवार को जमकर खुशी और उत्साह देखने को मिला। अयोध्या में हुए श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के साथ ही पूरे जिले में हर्षोल्लास का माहौल देखने को मिला। सभी क्षेत्र से जुड़े लोग, चाहे छात्र हों या व्यापारी हों या फिर नेता या आम आदमी। सभी राम भक्ति में डूबे दिखाई दिए।जिले के अलग-अलग विकासखंडों के प्रत्येक गांव में प्राण प्रतिष्ठा के बाद शोभायात्रा निकाली गई।
जगदलपुर में तो सोमवार सुबह से ही रामभक्तों की टोलियां जयकारे लगाते हुए भ्रमण कर रही थीं वहीं दंतेश्वरी मंदिर प्रांगण और मिताली चौक में प्राण प्रतिष्ठा के सीधे प्रसारण की व्यव्स्था की गई थी ।जहां भारी संख्या में रामभक्तों ने एकत्रित होकर अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम देखा ।
वहीं प्राण प्रतिष्ठा के बाद दलपत सागर चौक स्थित राम मंदिर और धरमपुरा स्थित राम मंदिर में महिलाओं की भारी भीड़ दर्शन करने पहुंची थी और इसी स्थान पर कृष्ण मंदिर में भी विविध धार्मिक आयोजन किए गए ,दलपत सागर चौक में मानस गान का भी आयोजन किया गया।
इसके अतिरिक्त प्राण प्रतिष्ठा का बाद दंतेश्वरी मंदिर के प्रांगण में रामभक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा और कुछ ही देर में रैली की शक्ल में नगर का भ्रमण किया ।कमोबेश यही स्थिति बस्तर ,बकावंड ,तोकापाल,लोहंडीगुड़ा ,बास्तानार और दरभा जैसे ग्रामीण क्षेत्रों में भी रही ।
जहां ,प्रत्येक गांव में मंदिरों और देवगुड़ियो में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर धार्मिक आयोजन किए गए थे और प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत शोभायात्रा निकाली गई ।
जगदलपुर के मिताली चौक में माहेश्वरी समाज ने तैयार की राम मंदिर की अनुपम झांकी
जगदलपुर नगर के हर चौक चौराहे को विभिन्न समाजों के द्वारा शानदार तरीके से सुसज्जित किया गया था।पर मिताली चौक में राम मंदिर की झांकी ने सबका मन मोहा।
यहां पर माहेश्वरी समाज के द्वारा राम मंदिर आंदोलन में कार सेवा के दौरान बलिदान देने वाले माहेश्वरी समाज के युवा स्व.राम कोठरी , स्व. शरद कोठरी और स्व.अविनाश माहेश्वरी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी होर्डिंग लगाई थी ।
इसके अतिरिक्त माहेश्वरी समाज के द्वारा शनिवार को मिताली चौक में भजन संध्या का आयोजन भी किया गया था।
युवा संगठन रामराज्य के द्वारा गरबा और दीपोत्सव का आयोजन
बस्तर के युवा संगठन रामराज्य के द्वारा रविवार को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा उत्सव में सिरहासार चौक में 2100 दीपों का प्रज्वलन कर दीपावली मनाई गई ,तत्पश्चात गरबा का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में युवा और महिलाओं ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव नृत्य कर मनाया ।
वहीं इससे पहले मां दंतेश्वरी मंदिर प्रांगण से वीर बजरंगी वानर सेना के तत्वाधान में निकाली गई शोभायात्रा, इस आयोजन में सम्मिलित लोग भगवा ड्रेस कोड के साथ पहुंचे थे ।यात्रा में बड़ी संख्या में युवाओं शिरकत की ।
विभिन्न समाजों के द्वारा जगह जगह भंडारे का आयोजन
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर नगर और गांवों में जगह जगह भंडारे का आयोजन किया गया ,जिसमें जगदलपुर नगर में 30 से ज्यादा स्थानों पर भंडारे का आयोजन किया था।
वहीं कुशल जैन समाज संगठन के द्वारा राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के तुरंत बाद ही नोवल्टी चौक में 101 किलो लड्डू का वितरण किया गया ।जबकि आंध्र समाज के द्वारा 2100 किलो लड्डू का वितरण किया गया ।
प्राण प्रतिष्ठा पर कहीं मुफ्त गुपचुप तो कहीं मुफ्त चाय
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर जगदलपुर नगर में अलग ही रंग देखने को मिला ,कानपुर चाट भंडार के स्वामी ने एक दिन पूर्व ही 22 जनवरी को मुफ्त गुपचुप खिलाने की घोषणा की थी और उसको पूरा करने रविवार को उन्होंने लोगों को निःशुल्क गुपचुप और चाट का वितरण किया।
इसके अलावा डॉक्टर चाय वाले ने भी प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में लोगों को मुफ्त में चाय प्रदान कर प्राण प्रतिष्ठा की उत्सव मनाया।