Monday, December 23, 2024
Homeछत्तीसगढ़जगदलपुरबीजेपी ने राम जानकी मंदिर में चलाया, स्वच्छता अभियान,प्रधानमंत्री के आह्वान के...

बीजेपी ने राम जानकी मंदिर में चलाया, स्वच्छता अभियान,प्रधानमंत्री के आह्वान के बाद जूटे, बीजेपी कार्यकर्ता

जगदलपुर । बीजेपी नगर मंडल के नेतृत्व में आज दलपत सागर चौक स्थित राम जानकी मंदिर में स्वच्छता अभियान चलाया गया ।

अयोध्या में 22 जनवरी को श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है। इससे पहले देश में आयोजन को लेकर तैयारी की जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवा दिवस के अवसर पर 14 जनवरी मकर संक्रांति से 22 जनवरी तक मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाने का आह्वान किया था ।

इसको लेकर ही आज जगदलपुर नगर के दलपत सागर चौक स्थित राम मंदिर से बीजेपी ने स्वच्छता अभियान प्रारंभ किया।

इस स्वच्छता अभियान में नगर मंडल अध्यक्ष सुरेश प्रसाद गुप्ता और जिला के स्वच्छता संयोजक राजा यादव के नेतृत्व में बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता और नगर के समाज सेवी जुटे।

इस अभियान को लेकर बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता और निगम मे नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे ने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश में अभूतपूर्व वातावरण निर्मित हो रहा है ,इसी तारतम्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मकर संक्रांति से मंदिरों में स्वच्छता को लेकर आह्वान किया था ,जिसे लेकर आज बीजेपी राम जानकी मंदिर में स्वच्छता अभियान चला रही है ।

वहीं इस स्वच्छता अभियान के नेतृत्वकर्ता नगर मंडल अध्यक्ष सुरेश प्रसाद गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देश के समस्त मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है ,आज बीजेपी नगर मंडल भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आज राम जानकी मंदिर में स्वच्छता अभियान चला रहा ,और आने वाले दिनों में नगर के अन्य मंदिरों भी स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा।

सभी मंदिर चलाया जायेगा स्वच्छता अभियान

जिला स्वच्छता संयोजक राजा यादव ने बताया कि जगदलपुर नगर अंतर्गत समस्त मंदिरों में स्वच्छता अभियान 22 जनवरी के बाद भी जारी रहेगा।

उन्होंने कहा कि हमारे मंदिर हमारी आस्था के केंद्र हैं, उन्हें स्वच्छ और सुंदर रखना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान के साथ ही अब संपूर्ण नगर में हर मंदिर में स्वच्छता अभियान चलाकर उन्हें स्वच्छ और सुंदर बनाया जायेगा।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular