Monday, December 23, 2024
Homeछत्तीसगढ़दंतेवाड़ाबीजेपी कार्यालय में नमो ऐप और राम मंदिर दर्शन को लेकर कार्यशाला...

बीजेपी कार्यालय में नमो ऐप और राम मंदिर दर्शन को लेकर कार्यशाला का आयोजन,विधायक चैतराम अटामी हुए शामिल…

चंद्रकांत क्षत्रिय,दंतेवाड़ा । नमो ऐप विकसित भारत एम्बेसडर 100-दिन चैलेंज एवं राम मंदिर दर्शन हेतु जिला स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला भाजपा कार्यालय चितालंका में संपन्न हुआ जिसमें भाजपा जिलाध्यक्ष व विधायक चैतराम अटामी विशेष तौर पर सम्मिलित हुए ।

भाजपा आईटी सेल संयोजक उरदो ठाकुर व सोशल मीडिया प्रभारी मोहन ठाकुर ने उक्त कार्यशाला में एप्प की विस्तृत जानकारी दी ।कार्यक्रम का संचालन युवा मोर्चा जिला महामंत्री कृष्णकांत शिवहरे ने किया ।कार्यक्रम में वक्ताओं ने 22 जनवरी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के भव्य अवसर को भव्य रूप से मनाने तथा राम मंदिर दर्शन हेतु चर्चा किया | विधायक चैतराम अटामी ने कहा की विश्व के लोकप्रिय एवं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री ने जो बोला वो किया इसलिए इसे मोदी की गेरंटी कहते है ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में समृद्ध एवं सशक्त भारत का निर्माण हो रहा है ,और पूरे विश्व में नव भारत के निर्माण के हम साक्षी है जो हम सभी के लिये गौरव की बात है,500 से अधिक वर्षो की तपस्या के बाद आराध्य प्रभु रामचंद्र जी का भव्य मंदिर का निर्माण अयोध्या में हो रहा है इसे पूरा विश्व दिवाली के रूप में मनाने हेतु उत्सुक है ।

 

इस कार्यक्रम में विजय प्रसाद तिवारी,नविन विश्वकर्मा,रामबाबू गौतम,श्री कुमार भदौरिया,ओजस्वी मंडावी,धीरेन्द्र प्रताप,संतोष महापात्र,दुर्गा सिंह चौहान,मनोज ध्रुव,पिंटू उइके,राजा गुप्ता,मुकेश शर्मा,राकेश कुशवाहा,पायल गुप्ता,सुनीता भास्कर,सत्यनारायण महापात्र,मनीष सुराना,मुन्ना मरकाम,दीपक बाजपेयी,सतीश प्रेमचंदानी,रामु नेताम,उमेश्वर पुजारी,कुलदीप ठाकुर,श्रवण कड़ती,रामकृष्ण रेड्डी,सुमित सिंह,कमला बैरागी,राजन महेश्वरी,खिरेन्द्र ठाकुर,कुणाल ठाकुर,ममता गुप्ता,राजेश कश्यप,डी पी मिश्रा,सोमड़ू कोर्राम,जयदयाल नागेश,राजमन ठाकुर,बैसू मंडावी,उरदो ठाकुर,आशीष चौहान,चंद्रपाल,मंजू छालीवाल,जी डी बैरागी,दंतेश्वरी सोरी,गोविन्द तिवारी,साजन सिंह,राघवेंद्र गौतम,सुधराम भास्कर,मोहन ठाकुर,शैलेश अटामी,श्रीकांत राव,अवधेश गुप्ता,खिलावन सागर,उमेश कश्यप,पि से वट्टी,नीलम ठाकुर,अजय अवस्थी,बलदेव,निखिल नाग,चन्दन ध्रुव,सुमन ठाकुर,छबीला कोर्राम,बबिता गिरी,मंजू बाला,चन्द्रकला वैष्णव,युगेस्वरी देवांगन,दीपक सरकार,शम्भू वट्टी,चंद्रकांत स्वाई,बृजेश राणा,शिव प्रताप,कमल ठाकुर,सुदीप्त शेखर,भूपेंद्र ठाकुर,रति राम,राजेश नाग,मनोज ध्रुव,हेमंत कश्यप,आशीष कुमार वासुदेव,कृष्णा,केदारनाथ समेत समस्त कार्यकर्तागण उपस्थित रहे ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular