Sunday, December 22, 2024
Homeजगदलपुरबकावंडसरस्वती शिशु मंदिर जैतगिरी में तीन दिवसीय जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का...

सरस्वती शिशु मंदिर जैतगिरी में तीन दिवसीय जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन

बकावंड। सरस्वती ग्राम शिक्षण संस्थान जगदलपुर, बस्तर के मार्गदर्शन में तीन दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर जैतगिरी बकावंड में आयोजित किया जा रहा है। स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्या कु. दिगेश्वरी वैष्णव ने बताया कि इस तीन दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक महोत्सव में बस्तर जिला के अंतर्गत ग्राम भारती के 16 विद्यालय के 400 से अधिक भैया एवं बहनें पहुंचे हैं।

उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत बस्तर के उपाध्यक्ष श्री मनीराम कश्यप जी उपस्थित रहे । मुख्य अतिथि जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए शिक्षा के साथ साथ खेलों का भी विशिष्ट महत्व है ,आज खेल के माध्यम से हमारे बच्चे कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं ,बड़े बुजुर्ग कहा करते थे कि पढ़ोगे लिखोगे बनोगे नवाब किंतु अभी खेलोगे कूदोगे बनोगे महान की कहावत चरितार्थ होती है।

मंच में उपस्थित ग्राम भारती के संस्थान प्रतिनिधि हेमंत पांडे जी ने बताया कि आज देश भर में सरस्वती शिशु मंदिर बच्चों के जीवन में शिक्षा के साथ साथ खेलकूद सांस्कृतिक , प्रतियोगिताओं के माध्यम से विभिन्न संस्कारों एवं राष्ट्रहित समाजहित की भावना जागृत करने वाला एकमात्र संस्थान है। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में पूर्व जिला पंचायत सदस्य स्नेहलता बैस,जनपद सदस्य खिजेश्वरी बघेल , संस्थान के सभी पदाधिकारी ,स्थानीय विद्यालय समिति एवं सभी बच्चों के पालक व ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular