Monday, December 23, 2024
Homeछत्तीसगढ़जगदलपुरछत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने सहायक आयुक्त आदिवासी विकास के खिलाफ खोला...

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने सहायक आयुक्त आदिवासी विकास के खिलाफ खोला मोर्चा

जगदलपुर ।  छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संभाग प्रभारी कैलाश चौहान तथा संभाग अध्यक्ष गजेंद्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में छात्रावास अधीक्षक संघ के जिला अध्यक्ष पल्लव झा के साथ सैकड़ो की संख्या में अधीक्षक/ अधीक्षका कमिश्नर बस्तर संभाग से मिलने कमिश्नर कार्यालय पहुंचे और कमिश्नर महोदय से मिलकर चर्चा कर प्रभारी सहायक आयुक्त आदिवासी विकास  संजय चंदेल को पद से हटाने संबंधी ज्ञापन सोपा गया।

संभाग प्रभारी कैलाश चौहान तथा संभाग अध्यक्ष गजेंद्र श्रीवास्तव ने कमिश्नर बस्तर को अवगत कराया की प्रभारी सहायक आयुक्त गंभीर भ्रष्टाचार करते हुए प्रति छात्र-छात्रा का ₹70 के मान से अधीक्षकों से जबरन वसूली समस्त छात्रावासों से कर अनुचित मानसिक दबाव बनाया जा रहा है तथा अधीक्षकों के ऊपर नियम विरुद्ध कार्रवाई भी की जा रही है।

जिले के गोदाम में आदिवासी बच्चों के लिए रखे गए तखत ,गद्दा, चादर इत्यादि जरूरत के सामानों की पूर्ति छात्रावास में नहीं की जाती है मांगने पर भी इस सत्र के समान को अभी तक नहीं दिया गया है। छात्रावास में लघु मरम्मत के कार्यों के लिए 25000 तथा 40000 की राशि शासन द्वारा दी जाती है जिसे भी सत्र समाप्त होने जा रहा है वह भी नहीं दिया गया है। जिस कारण छात्रावासों में छोटे-मोटे मरम्मत का कार्य भी नहीं हो पाया है।

प्रभारी सहायक आयुक्त द्वारा मदिरापान के बाद रात्रि 10_11 बजे निरीक्षण कर अधीक्षकों को परेशान किया जाता है तथा पूर्ण रूप से तानाशाही रवैया अपनाते हुए वह लगातार अधीक्षक अधीक्षकों को परेशान करते हैं यदि उनके खिलाफ कोई आवाज मुखर होता है तो उसे निलंबन की धमकी से दबाने का प्रयास करते हैं।

अभी ताजा उदाहरण छात्रावास अधीक्षक संघ के जिला अध्यक्ष श्री पल्लव झा को निलंबन करने की धमकी देकर उन्हें कार्यालय में संलग्न किया गया है।कमिश्नर महोदय को छात्रावास अधीक्षक/ अधीक्षका ने यह भी कहा कि ऐसे सहायक आयुक्त के साथ कार्य नहीं किया जा सकता यदि शीघ्र ही सहायक आयुक्त के विरुद्ध कार्यवाही नहीं किया जाता है तो हम आंदोलन करने हेतु बाध्य होंगे ।

सारे तथ्यों को सुनने के पश्चात कमिश्नर ने तत्काल इसकी जांच करने का आदेश दिया है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular