सुकमा । 16 से 22 दिसंबर तक नक्सलीयों प्रतिरोध सप्ताह मना रहे हैं और इस दौरान क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों में अचानक तेजी आ गई है ।
बुधवार को नक्सलियों ने बीजापुर जिले के नेशनल हाइवे में पेड़ काटकर कुछ देर के लिए आवागमन पूरी तरह बाधित कर दिया था वहीं दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र में नक्सली बैनर पोस्टर लगाने के साथ ही अरनपुर जगरगुंडा मार्ग पर सड़क निर्माण में लगे एक वाहन को आग लगा दी ।
इसके अतिरिक्त सुकमा जिले नक्सलियों ने नेशनल हाइवे 30 में आसिरगुड़ा के पास यात्री बस व ट्रेलर वाहन में आगजनी की है ।
सुरक्षाबलों को घटना को जानकारी मिलते ही उन्होंने तत्काल प्रतिक्रिया देते हुए घटनास्थल पर पहुंच यातायात का सुचारू संचालन करवाया और इलाके में सघन सर्च अभियान शुरू कर दिया है ।
बता दें कि आज सुबह ही सुकमा जिले के कोत्तापल्ली व नागाराम के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी जिसमें जवानों ने 5-6 नक्सलियों को गोली लगने का दावा किया था. और घटना स्थल से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री, नक्सल सामग्री के साथ 2 बंदूक भी बरामद किया था ।