Sunday, December 22, 2024
Homeछत्तीसगढ़नारायणपुरहत्या, आई.ई.डी. विस्फोट एवं आगजनी की घटना में शामिल माओवादी गिरफ्तार

हत्या, आई.ई.डी. विस्फोट एवं आगजनी की घटना में शामिल माओवादी गिरफ्तार

नारायणपुर । छोटेडोंगर से डीआरजी, जिला बल एवं आईटीबीपी 29वीं वाहिनी की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान हेतु ग्राम चमेली, बाहकेर, रोहताड़ एवं तुरूषमेटा की ओर रवाना हुई थी,इस अभियान के दौरान ग्राम तुरुसमेटा में एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया।

जिससे पूछताछ पर उसने अपना नाम मनदेर दर्रो निवासी तुरूसमेटा का होना बताया , पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह क्षेत्र के माओवादियों के साथ मिलकर मिलिशिया सदस्य के रूप में कार्य कर रहा है एवं दिनांक 23.09.2021 को माओवादियों के साथ मिलकर ग्राम मढ़ोनार में सड़क निर्माण में लगे वाहनों में आगजनी कर मजदुरों के साथ मारपीट कर मुंशी की हत्या की घटना में शामिल रहना स्वीकार किया है, एवं दिनांक 13 दिसम्बर 2023 को अमदई घाटी में सुरक्षाबल पर आई.ई.डी. विस्फोट की घटना में शामिल रहना स्वीकार किया है।

उक्त दोनों घटनाओं पर थाना छोटेडोंगर में पृथक पृथक अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया था। थाना छोटेडोंगर के उक्त दोनों मामलों में आरोपी मनदेर दर्रो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया।

 

आपराधिक प्रकरण (थाना छोटेडोंगर)

(01). अप क्र. 20/2021 धारा 147, 148, 149, 302, 396, 341, 435, 323, 506 भा.द.वि., 25 आर्म्स एक्ट, 13, 20, 38, 39 वि.वि.क्रि.नि. अधि.

विवरण :- दिनांक 23.09.2021 को माओवादियों के साथ मिलकर ग्राम मढ़ोनार में सड़क निर्माण में लगे वाहनों में आगजनी कर मजदुरों के साथ मारपीट कर मुंशी संदीप जाना की हत्या की घटना में शामिल रहना।

(02). अप क्र. 19/23 धारा 147, 148, 149, 307, 302, 120बी भादवि. 25, 27 आर्म्स एक्ट, 3, 4 वि.प.अधिनियम, 10, 13, 16, 20, 38, 39 वि.वि.क्रि.नि. अधि.

विवरण:- दिनांक 13 दिसम्बर 2023 को अमदई घाटी में सुरक्षाबल को जान से मारकर हथियार लूटने की नीयत से आई.ई.डी विस्फोट कर फायरिंग की घटना में शामिल रहना जिसमें एक जवान शहीद हो गया था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular