जगदलपुर। श्री जगन्नाथ मंदिर में शनिवार को विश्व हिंदू परिषद ने अक्षत कलश यात्रा को लेकर प्रेस वार्ता का आयोजन किया ,जिसमें वीएचपी के विभाग प्रचारक हेमंत पांडे ने अक्षत कलश यात्रा के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि ,अयोध्या से पहुंचे कलश को जगन्नाथ मंदिर के राम मंदिर में स्थापित किया गया है,और 17 दिसंबर को जिले के 60 मंडल केंद्रों और नगर 24 बस्ती में इस अक्षत कलश का वितरण कर ,जगदलपुर नगर में भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि शोभायात्रा के बाद प्रभारी उस अक्षत कलश को अपने अपने मंडलों के मंदिरों में स्थापित कर उसका प्रचार प्रसार भजन कीर्तन अथवा शोभायात्रा के माध्यम से करेंगे।
हेमंत पांडे ने बताया कि 1 जनवरी अक्षत कलश के माध्यम से जिले के प्रत्येक हिन्दू परिवारों तक विश्व हिंदू परिषद के स्वयं सेवक पहुंचेंगे और उन्हे अयोध्या के राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए आमंत्रित करेंगे ।
विभाग प्रचारक ने बताया कि श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए कार सेवकों को विशेष निमंत्रण भेजा गया है इसके अतिरिक्त 22 जनवरी को जिले के विभिन्न मंदिरों में हनुमान चालीसा और अखंड रामायण का पाठ किया जायेगा और बड़ी LED स्क्रीन पर श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण किया जायेगा।
विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने बताया कि आह्वान पत्रक के माध्यम से भी हिंदू परिवारों से अपील की जा रही है कि 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन सभी हिंदू परिवार अपने अपने घरों में कम से कम 5 दीपक का प्रज्वलन अपने घरों में अवश्य से करें , तोरण द्वार लगाएं ,घरों का झालर से सजाएं ।
वीएचपी का कहना है कि निधि संग्रह में जिन परिवारों ने सहायता कि थी इसके अतिरिक्त सभी हिंदू परिवारों तक वीएचपी अक्षत कलश के साथ निमंत्रण लेकर पहुंचेगा।