Sunday, December 22, 2024
Homeछत्तीसगढ़नारायणपुरबीजेपी नेता रतन दुबे की हत्या में शामिल नक्सली सहित 4 माओवादी...

बीजेपी नेता रतन दुबे की हत्या में शामिल नक्सली सहित 4 माओवादी गिरफ्तार..

नारायणपुर । पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा (भापुसे.) के नेतृत्व में नारायणपुर पुलिस के द्वारा नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी तारतम्य में पूर्व में सुरक्षा बल पर आईईडी विस्फोट और मुख्य मार्ग को पेड़ एवं पत्थर डालकर मार्ग अवरूद्व एवं हत्या के घटनाओं में शािमल माओवादियों पर कार्यवाही करने में नारायणपुर पुलिस को सफलता मिली है।

ज्ञात हो कि नक्सल विरोधी अभियान अन्तर्गत नारायणपुर पुलिस के द्वारा 04 संदेहियों को पकड़ा गया है, जिनसे पूछताछ पर जिन्होने अपना नाम 1. संमलू कोर्राम निवासी हितुलवाड़ 2. शंकर कश्यप निवासी गुमटेर 3. लखमा कोर्राम निवासी गुदाड़ी एवं 4. धनसिंग कोर्राम निवासी बड़ेनहोड़ पारा कोंगेरा होना बताया जिनसे पूछताछ करने पर संदेही समलू कोर्राम और शंकर कश्यप ने दिनांक 07.04.2023 एवं दिनांक 09.04.2023 को पेरमापाल एवं बाहकेर के मध्य आम-जनता एवं सुरक्षा बल को नुकसान पहुॅंचाने के नियत से आईईडी विस्फोट की घटना में शामिल होना स्वीकार किया गया है। उक्त घटनाओं पर थाना छोटेडोंगर में पृथक-पृथक अपराध पंजीबद्व किया गया था। संदेही लखमा कोर्राम ने पूछताछ पर दिनांक 20.03.2023 को धनोरा और ओरछा के मध्य मुख्य मार्ग में पत्थर एवं लकड़ी को रखकर मार्ग अवरूद्व करने की घटना में शामिल होना स्वीकार किया है।

जिस पर थाना ओरछा में अपराध पंजीबद्व किया गया था। संदेही धनिसिंग कोर्राम ने पूछताछ पर बताया कि 04.11.2023 को ग्राम कौशलनार साप्ताहिक बाजार में माओवादियों के साथ मिलकर रतन दुबे की हत्या की वारदात में शामिल होना स्वीकार किया है। मामले में थाना झारा में अपराध पंजीबद्व कर अनुसंधान में लिया गया था।

आरोपी समलू कोर्राम एवं शंकर कश्यप को थाना छोटेडोंगर एवं आरोपी लखमा कोर्राम को थाना ओरछा के अपराध एवं आरोपी धनसिंग कोर्राम को थाना झारा के अपराधिक प्रकरण में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया है।

♦️ आपराधिक प्रकरण (थाना छोटेडोंगर)-

नाम आरोपीः-

(1). समलू कोर्राम पिता पाण्डे कोर्राम उम्र 28 वर्ष निवासी हितुलवाड़ थाना छोटेडोंगर, जिला नारायणपुर।

2. शंकर कश्यप पिता सिंगलु कश्यप उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम गुमटेर थाना छोटेडोंगर, जिला नारायणपुर।

(1). अप. क्र.- 06/2023 धारा- 147, 148, 149, 307, 120बी भादवि. 3, 5 वि.प.अधि. 10, 13, 16, 20, 23, 38, 39 यू0ए0पी0ए।

विवरणः- दिनांक 07.03.2023 को पेरमापाल एवं बाहकेर के मध्य जंगल में आम जनता और सुरक्षा बल को नुकसान पहुॅंचाने के नियत से आईईडी विस्फोट की घटना में शामिल

2. अप. क्र.- 07/2023 धारा- 147, 148, 149, 120बी भादवि. 25 आ.ए. 3, 5 वि.प.अधि. 10, 13, 16, 20, 23, 38, 39 यू0ए0पी0ए।

विवरणः- दिनांक 09.03.2023 को पेरमापाल एवं बाहकेर के मध्य जंगल में आम जनता और सुरक्षा बल को नुकसान पहुॅंचाने के नियत से आईईडी विस्फोट की घटना में शामिल

नाम आरोपीः-

3. लखमा कोर्राम पिता चैतुराम कोर्राम उम्र 42 वर्ष निवासी गुदाड़ी थाना ओरछा, जिला नारायणपुर।

3- अप. क्र.- 04/2023 धारा- 147, 148, 149, 341, 431, 120बी भादवि. 25 आ.ए. 3(2) लो.स.क्ष.नि.अधि. 8(1)(3)(5) छ.ग.ज.सु.अधि.।

विवरणः- दिनांक 20.03.2023 को धनोरा और ओरछा के मध्य मुख्य मार्ग में पत्थर एवं लकड़ी रखकर मार्ग अवरूद्व करना।

नाम आरोपीः-

4. धनसिंह कोर्राम पिता मुंगाराम कोर्राम उम्र 40 वर्ष निवासी बड़ेनहोड़पारा कोंगेरा थाना झारा, जिला नारायणपुर।

आपराधिक प्रकरण (थाना झारा)- 4- अप. क्र.- 04/2023 धारा- 302, 34 भादवि, 25, 27 आ.ए. 10, 13, 16, 20, 38, 39 यू0ए0पी0ए0।

विवरणः- दिनांक 04.11.2023 को ग्राम कौशलनार बाजार में रतन दुबे की हत्या मे शामिल।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular