जगदलपुर । आगामी 22 जनवरी को श्री राम जन्मभूमि मंदिर में भगवान राम की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इसके लिए सभी सनातनियों को आमंत्रित करने के लिए अयोध्या के संतो द्वारा पूजित अक्षय कलश की शोभायात्रा देश भर में निकाली गई है।
शनिवार को यह कलश शोभायात्रा के रूप में नगर पहुंची। इस दौरान स्टेट बैंक चौक के पास हिंदू संगठनों से जुड़े पदाधिकारी और सनातनियों ने उस रथ का पुष्प वर्षा, ढोल ताशा और आतिश बाजी के साथ स्वागत किया। विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी अक्षत कलश लेकर पदयात्रा कर रहे थे ।
बता दें कि संत समाज द्वारा श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पूर्व आमंत्रण के लिए अयोध्या से पूजित अक्षत पीले चावल कलश यात्रा आज नगर पहुंची।
स्टेट बैंक चौक में इस कलश यात्रा के भव्य स्वागत के बाद वहां से कलश यात्रा माता दंतेश्वरी मंदिर पहुंची, जहां सभी श्रद्धालुओं ने पवित्र अक्षत कलश को अपने सर पर धारण किया।
अब इस अक्षत को छोटे-छोटे कलशो में भरकर सभी प्रखंडों में भेजा जाएगा, जहां से प्रखंड प्रभारी घर- घर जाकर अक्षत वितरित करते हुए सभी को निमंत्रण देंगे।