Sunday, November 9, 2025
Homeछत्तीसगढ़बीजापुरवनाधिकार पट्टे की मांग को लेकर सीपीआई ने SDM को सौंपा ज्ञापन

वनाधिकार पट्टे की मांग को लेकर सीपीआई ने SDM को सौंपा ज्ञापन

जिले के भोपालपटनम क्षेत्र रामपुरम से तारलागुड़ा तक सभी हितग्राहियों को (वनाधिकार पत्र) पट्टा देने की मांग को लेकर सीपीआई के जिला सचिव कमलेश झाड़ी पहुंचे सैंकड़ों ग्रामीणों के साथ sdm कार्यालय सौंपा सूबे के मुख्यमंत्री के नाम sdm को ज्ञापन 

बस्तर के पांचवी अनुसूचित क्षेत्र भोपालपटनम के किसान और ग्रामीणों को छत्तीसगढ़ की विष्णु देव सरकार वनाधिकार मान्यता कानून 2006 के तहत वर्षों से काबिज़ भूमियों का पट्टा तत्काल प्रदान करें_ सीपीआई

मुर्गेश शेट्टी,बीजापुर।  दिनांक 8/10/2025 को सीपीआई के जिला सचिव कमलेश झाड़ी ने भोपाल पटनम क्षेत्र के सैंकड़ों ग्रामीणों के साथ वर्षों से काबिज़ आवासीय भूमियों व कृषि भूमियों का पट्टा प्रदाय करने की माँग को लेकर sdm कार्यालय पहुंचे, साथ ही सूबे के मुखिया के नाम ज्ञापन सौंपा ग्रामीणों ने कहा वर्षों से हम समय समय पर बदलती सरकारो से पट्टे की मांग कर रहे हैं पर आज पर्यंत तक पट्टा हमे नही दिया जा रहा है।

साथ ही शासन और प्रशासन के द्वारा हमारे साथ जमीनों से बेदखली की कार्यवाही की जा रही है, यह संविधान की पांचवीं अनुसूचि का क्षेत्र होने नाते पट्टा प्राप्त करना हमारा संवैधानिक अधिकार है। इसलिए वनाधिकार मान्यता कानून 2006 को मद्देनजर रखते हुए इस क्षेत्र के सभी ग्रामीणों को तत्काल वनाधिकार पत्र प्रदान करें अन्यता आने वाले दिनों में भाकपा इन पीड़ित जनता के साथ मिलकर उनके मांगों को लेकर आंदोलन करने को बाध्य होंगे जिसकी संपूर्ण जवाबदेही शासन प्रशासन की होगी।।

साथ ही उन्होंने भो.पटनम प्रेस के साथियों से औपचारिक चर्चा के दौरान उस क्षेत्र के रसूखदारों पर आरोप लगाते हुए कहा कि ITR के कई एकड़ भूमियों पर वर्षों से अवैध कब्जा है जिसे प्रशासन हटाने में नाकाम साबित हो रही है आखिरकार इनपर किसका संरक्षण है।। इस मामले पर तत्काल कार्यवाही होनी चाहिए आगे उन्होंने कहा कि सारे दस्तावेज़ हमारे पास मौजूद हैं आने वाले दिनों में प्रशासन से (कब्ज़ा हटाने) कार्यवाही की माँग करेंगे ।।

इस मामले में आगे उन्होने कहा कि आने वाले दिनों में अगर ऐसे दोहन और होते रहेंगे तो सीपीई बड़ी आंदोलन की तैयारी में है।जिसकी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
Advertisement Carousel