Sunday, November 9, 2025
Homeछत्तीसगढ़बीजापुरभोपालपटनम में आश्रम छात्रावास पंजी संधारण पर कार्यशाला सम्पन्न

भोपालपटनम में आश्रम छात्रावास पंजी संधारण पर कार्यशाला सम्पन्न

मुर्गेश शेट्टी,भोपालपटनम। दिनांक 10 अक्टूबर 2025 को सहायक आयुक्त महोदय के आदेशानुसार आश्रम छात्रावासों के सुव्यवस्थित पंजी संधारण कार्य को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला में श्री शामदेव कश्यप, कनिष्ठ लेखा अधिकारी, ने प्रतिभागियों को पंजी संधारण (रजिस्टर मेंटेनेंस) से संबंधित विस्तृत प्रशिक्षण दिया। उन्होंने विभिन्न पंजीयों के रख-रखाव, लेखा संधारण एवं दस्तावेजीकरण की सटीक प्रक्रिया पर उपयोगी जानकारी प्रदान की।

इस अवसर पर श्री विजय कोरम, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, एवं श्री नंद कुमार मारकोंडा, मंडल संयोजक भोपालपटनम, की गरिमामयी उपस्थिति रही। उनके मार्गदर्शन एवं प्रोत्साहन से कार्यशाला का महत्व और भी बढ़ गया।

कार्यशाला में उपस्थित सभी अधीक्षकों ने प्रशिक्षण से प्राप्त ज्ञान का उपयोग कर अपने-अपने छात्रावासों के कार्यों को अधिक सुव्यवस्थित और पारदर्शी बनाने का संकल्प लिया।

इस आयोजन ने न केवल पंजी संधारण के महत्व को रेखांकित किया, बल्कि छात्रावास संचालन में दक्षता और जवाबदेही की दिशा में एक सकारात्मक कदम भी सिद्ध हुआ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
Advertisement Carousel